Post Office Saving Schemes पोस्ट ऑफिस की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना तिमाही कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी के साथ 7.4 प्रतिशत की ब्याज दर देती है। वहीं इसके अलावा सार्वजनिक भविष्य निधि योजना सालाना कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी के साथ 7.1 प्रतिशत ब्याज दर देती है।हर व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार सेविंग जरूर करनी चाहिए। सेविंग करने का तरीका व्यक्ति अपने हिसाब से चुन सकता है। बैंक में कई तरह की योजनाएं होती हैं, जिनके जरिए सेविंग की जा सकती है। इसके अलावा शेयर मार्केट में निवेश किया जा सकता है। हालांकि, शेयर मार्केट में निवेश करना बाजार के जोखिमों के अधीन होता है, इसमें रिस्क ज्यादा होता है लेकिन शेयर बाजार में भी कई तरह के प्रोडक्ट होते हैं, जिनमें बाकियों के मुकाबले जोखिम कम होता है। इनके अलावा, पोस्ट ऑफिस में भी कई तरह की सेविंग योजनाएं होती हैं, जिनके जरिए कोई भी व्यक्ति सेविंग कर सकता है। ऐसे में आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की कुछ ऐसी योजनाओं के बारे में बताएंगे, जिनमें निवेश करने पर आपको 7% से ज्यादा का ब्याज मिलता है।
पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में मिलता है 7% से ज्यादा का ब्याज
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय