गोरखपुर में मामूली विवाद भतीजे ने अपने ही चाचा को पीट- पीटकर मार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई। मृतक नगर निगम का सफाई कर्मी था। तिवारीपुर इलाके के अंबेडकर नगर डोमखाना निवासी 46 वर्षीय कल्लू नगर निगम में सफाई कर्मी था। रविवार की रात कल्लू का अपने भतीजे बंटी पुत्र कुंदन से खाने- पीने को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि बंटी ने अपने दोस्त जय किशन और छोटू के साथ मिलकर सूर्य विहार चौराहे पर मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। चोट लगने के बाद भी अस्पताल न जाकर कल्लू अपने घर चला गया और सोमवार की सुबह घर उसकी मौत हो गई। सुबह जब कल्लू का दामाद गोलू घर पहुंचा और ससुर को मृत देख वह हैरान रह गया। उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मामूली विवाद में नगर निगम सफाईकर्मी की पीट- पीटकर हत्या
आपके विचार
पाठको की राय