नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह राम मंदिर के मुद्दे पर बहुमत न होने की लाचारी जता चुके हैं। विश्व हिन्दू परिषद ने इस मसले पर इशारों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मोदी सरकार ने राम मंदिर बनाने के मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया तो उसकी छुट्टी होना तय है।
वीएचपी ने कहा कि सरकार बनाने के लिए भारी बहुमत सिर्फ विकास के नाम पर नहीं मिला है, बल्कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर को बनाने जैसे जरूरी मुद्दों पर मिला है। वीएचपी ने कहा कि अगर सरकार इन मुद्दों पर काम नहीं कर पाई तो अटल बिहारी की पिछली सरकार की तरह ही अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।
वीएचपी के प्रवक्ता सुरेंद्र जैन ने कहा कि पिछले आम चुनावों में लोगों ने विकास के अलावा जरूरी मुद्दों पर काम करने के लिए सरकार को वोट दिए थे। भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने विश्वास दिलाया दियाथा कि वो राम मंदिर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनाने को लेकर उनकी उम्मीदें अब भी सरकार से हैं।
राम मंदिर नहीं बनाया तो होगी मोदी सरकार की छुट्टी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय