नई दिल्ली : दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच छिड़ी जंग पर एक बार फिर बीजेपी ने हमला बोला है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के नेता ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है वह 'सी ग्रेड बॉलीवुड फिल्म के कैरेक्टर' की है.

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने एक दिन पहले ही उपराज्यपाल पर निशाना साधते हुए उन्हें 'बीजेपी का पोलिंग एजेंट' करार दिया था.

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने आरोप लगाते हुए कहा, 'लगता है कि अरविंद केजरीवाल सी ग्रेड बॉलीवुड फिल्मों के कैरेक्टर की भाषा से प्रभावित हैं.' इसके अलावा, पूर्व आईपीएस अधिकारी और दिल्ली चुनाव में बीजेपी का चेहरा रहीं किरण बेदी ने भी ट्विटर के जरिए केजरीवाल पर उनकी भाषा को लेकर निशाना साधा.