एक्ट्रेस और अभिनेता जय भानुशाली की पत्नी माही विज ने सोशल मीडिया पर एक चौंका देने वाला वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ माही ने बताया कि बीते दिन एक अजनबी ने उनकी कार को टक्कर मार दी और फिर उनके साथ बदसलूकी करने लगा। यहां तक कि उसने एक्ट्रेस को मोलेस्ट करने तक की धमकी दे डाली। माही विज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस घटना का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने उस अंजान व्यक्ति की कार का नंबर रिकॉर्ड कर शेयर किया है। वीडियो में एक औरत और आदमी को मराठी में बात करते हुए भी सुना जा सकता है। वीडियो को ट्वीट करते हुए माही ने लिखा, 'इस शख्स ने मेरी कार को टक्कर मारी मेरे साथ गाली-गलौज भी की और मुझे मोलेस्ट करने तक की धमकी दी। उसकी पत्नी भी आक्रामक हो गई और उसने अपने पति से कहा छोड़ दे इसको।'एक्ट्रेस ने अपने इस ट्वीट में आगे मुंबई पुलिस को टैग किया और उनसे मदद मांगते हुए लिखा, 'इस व्यक्ति को ढूढने में मेरी मदद करें जो हमारे लिए खतरा है।' माही के इस ट्वीट का मुंबई पुलिस ने जवाब दिया और कहा, 'आप किसी पास वाले पुलिस स्टेशन पर जाएं और अपनी शिकायत दर्ज करें।' कुछ घंटे बाद माही ने मुंबई पुलिस के इस ट्वीट का जवाब देते हुए बताया कि वह वर्ली स्टेशन गई थीं, जहां उन्हें उस शख्स पर एक्शन लेने का आश्वासन दिया गया।
जय भानुशाली की पत्नी माही विज को कार एक्सीडेंट के बाद मिली मोलेस्ट करने की धमकी
आपके विचार
पाठको की राय