बिलासपुर । सिविल लाइन पुलिस एक ऐसे शख्स के खिलाफ पता नहीं क्यों नरमी बरत रही है। जो एक महिला के खिलाफ सोशल मीडिया में आना जनाब अश्लील बातें लिखकर उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है। कायदे से उस व्यक्ति को अभी तक सीखचों के पीछे होना चाहिए। लेकिन सिविल लाइन पुलिस पता नहीं उसे क्यों अभय दान दे रही है। इस महिला द्वारा सिविल लाइन थाने में शिकायत दी गई है कि शरीफ खान नामक व्यक्ति के द्वारा फेसबुक आइडी से उस महिला और उसकी तथा उसकी सहेली का फोटो निकालकर अपने इंस्ट्राग्राम आईडी ह्यद्धड्डह्म्द्बद्घ335678 पर महिला और उसकी सहेली के फोटो के ऊपर अश्लील कमेंट लिखकर अपने इंस्ट्राग्राम आईडी मे अपलोड किया गया है।
साथ ही अपने इंस्ट्राग्राम स्टोरी में महिला के फोटो के साथ अश्लील शब्द लिखकर उन्हें बदनाम कर रहा है। जिसके संबंध में महिला द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया है। । प्रार्थिया के आवेदन पर इंस्ट्राग्राम आईडी शरीफ335678 के धारक के विरूद्ध धारा 509 ख भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। ऐसा बताया जा रहा है । इंस्ट्राग्राम आईडी शरीफ335678 के द्वारा महिला और उसकी सहेली के फोटो के ऊपर अश्लील कंमेट कर अपने आईडी मे अपलोड कर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। वह महिला की और सहेली अपार्टमेंट थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर की रहने वाली है फेसबुक मे अन्नु कौर के नाम से उनका आईडी संचालित है जिसमे मेरा मोबाईल नंबर ऐड है दिनांक 25/04/2022 से लगातार म फेसबुक आईडी से शरीफ खान नाम का व्यक्ति जिसका इंस्ट्राग्राम आईडी शरीफ335678 है जो अपने इंस्ट्राग्राम आईडी पर मेरे बरखा फोटो को चुराकर फोटो के ऊपर अश्लील कमेंट लिखकर अपने इंस्ट्राग्राम आईडी एवं स्टोरी मे अपलोड़ कर महिला और सहेली को बेईज्जत कर रहा है।
महिला के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील बातें लिखने पर आरोपी पर क्या दर्ज हुई एफआईआर
आपके विचार
पाठको की राय