19 साल के स्पेन के कार्लोस एल्कारेज ने वर्ल्ड नंबर वन टेनिस खिलाड़ी सर्बिया नोवाक जोकोविच को हराकर मैड्रिड ओपन टेनिस के फानल में अपनी जगह बना ली। एल्कारेज ने इसके साथ ही इतिहास रच दिया है और वह एक ही टूर्नामेंट में राफेल नडाल तथा जोकोविच को हराने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। पांच सप्ताह के अंदर अपने दूसरे ATP Masters final में पहुंचे एल्कारेज ने मौजूदा वर्ल्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच को 6-7 (5/7), 7-5, 7-6 (7/5) से मात दी। स्पेनिश खिलाड़ी का जोकोविच के खिलाफ अब तक की यह पहली जीत है। एल्कारेज ने इस सीजन में टॉप-10 खिलाड़ियों में से सात के खिलाफ जीत दर्ज कर ली है। मैड्रिड ओपन के फाइनल में अब एल्कारेज का सामना मौजूदा चैंपियन एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा। ज्वेरेव पिछले नौ मुकाबलों से लगातार जीतते हुए आ रहे हैं। एल्कारेज 17 साल के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी को हराया है।
19 साल के कार्लोस एल्कारेज ने नोवाक जोकोविच को हराकर रचा इतिहास
आपके विचार
पाठको की राय