कोलकाता : कांग्रेस में नई जान फूंकने की कोशिशों में जुटे राहुल गांधी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं। राहुल गांधी हुगली भी जाएंगे, जहां वह जूट मजदूरों से मुलाकात करेंगे। लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद यह राहुल गांधी का पहला बंगाल दौरा है।
राहुल आज कोलकाता पहुंचने के बाद सबसे पहले जूट कर्मियों से मिलने हुगली जाएंगे। इसके बाद दोपहर पोर्ट ट्रस्ट गेस्ट हाउस में राहुल हाल ही में मकान खरीदने वाले लोगों से मिलेंगे। गौरतलब है कि सरकार के रियल इस्टेट बिल के खिलाफ राहुल की मुहिम को मध्य वर्ग की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इसके बाद राहुल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे।
राहुल ऐसे समय पर पश्चिम बंगाल का दौरा कर रहे हैं जब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, प्रधानमंत्री मोदी के साथ बांग्लादेश के दौरे पर हैं। लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने राज्य में काफी खराब प्रदर्शन किया था। ऐसे में पार्टी राज्य में दोबारा अपने पांव जमाने की कोशिश कर रही है।
प. बंगाल के दौरे पर राहुल गांधी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय