IPL 2022 में शनिवार को दो मैच खेले गए और इन मैचों के नतीजे के बाद अंक तालिका में काफी बदलाव हुए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स पर जीत के साथ ही लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है। वहीं, राजस्थान ने भी पंजाब को हराया है और यह टीम 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। गुजरात टाइटंस दूसरे स्थान पर बनी हुई है। दिन के पहले मैच में चहल ने तीन विकेट चटकाए और पर्पल कैप की रेस में वो सबसे आगे हैं। उनके नाम 22 विकेट हैं। ऑरेंज कैप की रेस में राजस्थान के जोस बटलर सबसे आगे निकल गए हैं। हार के बाद कोलकाता और पंजाब के लिए प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल हो गई है। इस साल पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनने वाली दोनों टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय हो चुका है। इस टूर्नामेंट की दो सबसे सफल टीमें चेन्नई और मुंबई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
कोलकाता पर जीत के साथ लखनऊ टॉप पर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय