चंडीगढ़ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब कांग्रेस द्वारा राज्य में बादल सरकार की नीतियों के खिलाफ चलाई जा रही जनसंपर्क मुहिम के समापन के बाद दो अक्टूबर को होने वाली पदयात्रा में हिस्सा लेंगे। पार्टी द्वारा 34 आरक्षित विधानसभा हलकों में चलाई पदयात्रा चलाई जा रही है।

राहुल गांधी ने वीरवार को नई दिल्ली में प्रदेश काग्रेस प्रधान प्रताप सिंह बाजवा के साथ बैठक में पंजाब आने पर हामी भरी। बाजवा ने राहुल को पार्टी द्वारा शुरू की गई दलित व कमजोर वर्गो पर केंद्रित जनसंपर्क मुहिम के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम के तहत आमतौर पर समाज के प्रत्येक वर्ग व खासकर कमजोर वर्गो के लोगों को कवर किया जाएगा।

राहुल ने बाजवा को बीती दो जून से श्री हरगो¨बदपुर से शुरू किए कार्यक्रम पर आगे बढ़ाने के लिए हरी झडी दे दी है। यह कार्यक्रम 28 सितंबर को खत्म होगा। इस कार्यक्रम के तहत बाजवा लोगों से मिलकर उनसे हासिल फीडबैक को पार्टी हाईकमान को भेजेंगे, ताकि उसे पार्टी की नीतियों में शामिल किया जा सके। रोजाना हर हलके में चुने गए गाव में एक ही दिन दो सेशन होंगे।

बाजवा ने बताया कि राहुल प्रदेश कांग्रेस द्वारा दो अक्टूबर को पठानकोट से शुरू की जा रही पदयात्रा में शामिल होंगे जो छह चरण में पूरे राज्य को कवर करेगी। हर चरण में 15 दिन में पूरा होगा और पदयात्रा करीब 1000 किलोमीटर का सफर तय कर अमृतसर में समाप्त होगी।