जालौन । जिले में एक किशोरी का अगवा कर उसके साथ चार दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस हरकत में आई और तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। साथ ही पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजकर वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त विवरण के मुताबिक मामला जालौन कोतवाली के एक गांव का है। बताया गया कि 26 अप्रैल को हीरापुरा गांव के रहने वाले राघवेंद्र उर्फ छोटू पुत्र सुरेश तथा उसके दो अन्य साथियों ने 15 साल की एक किशोरी को अगवा कर लिया। उसको अहमदाबाद के मौखी ले जाकर चार दिन तक अलग-अलग स्थानों पर पीड़िता के साथ रेप की वारदात को अंजाम देते रहे। बड़ी मुश्किल से पीड़िता अगवा करने वाले युवकों की चंगुल से छूट कर घर पहुंची। जहां उसने आपबीती बताई। जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने जालौन कोतवाली में मामले की शिकायत की। मामला प्रकाश में आने के बाद जालौन कोतवाली पुलिस तत्काल हरकत में आई और बिना देरी किए नाबालिग को अगवा करने वाले राघवेंद्र उर्फ छोटू तथा उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया। साथ ही पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया।
किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म
आपके विचार
पाठको की राय