उज्जैन : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. लगभग आधा घंटा चली मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने अगले वर्ष उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ के बारे में बताया. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से सिंहस्थ में आने का आग्रह किया.

शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि सिंहस्थ-2016 एक वैचारिक महाकुम्भ होगा. इसमें मुख्य रूप से आध्यात्मिक जीवन और धर्म आधारित विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा. इस मुलाकात के अंत में नरेन्द्र मोदी ने सिंहस्थ के समापन अवसर पर उज्जैन आने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा एक उज्जैन घोषणा-पत्र जारी किया जायेगा.

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को माह सितम्बर-2015 में भोपाल में होने वाले विश्व हिन्दी सम्मेलन के उदघाटन के लिए भी आमंत्रित किया.

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चल रही विभिन्न विकास एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया. साथ ही प्रदेश में निवेश के माहौल की भी जानकारी दी.