टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और उनके परिवार ने मुंबई के पेद्दार रोड स्थित लग्जरी टॉवर में 98 करोड़ रुपये का डुप्लैक्स खरीदा है। 33 साउथ नाम के लग्जरी टॉवर में एन चंद्रशेखरन ने 11वें और 12वें फ्लोर का डुप्लैक्स खरीदा है। यह 28 मंजिला इमारत है जो साउथ मुबंई में जसलोक हॉस्पिटल के पास स्थित है। यहां चंद्रशेखर और उनका परिवार पिछले 5 साल से इसी टॉवर में लीज पर रह रहे थे। '33 साउथ' टॉवर मुकेश अंबानी के 'एंटीलिया' के बगल में ही है।
एन चंद्रशेखरन और उनके परिवार पिछले पांच साल से इसी डुप्लैक्स में रह रहे थे और इसके लिए वे हर महीने 20 लाख रुपये रेंट भर रहे थे। हालांकि, अब इस लग्जरी डुप्लैक्स के टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन मालिक बन गए हैं। यह डील तीन दिन पहले चंद्रशेखरन उनकी पत्नी ललिता और बेटे प्रणव के नाम पर हुआ है। यह डील प्रति वर्ग फीट के लिए 1.6 लाख रुपये में हुई है। इस आलीशन टॉवर को साल 2008 में भोजवानी और विनोद मित्तल द्वारा बनाया गया था। इस डुप्लेक्स को बिल्डर समीर भोजवानी की कंट्रोल्ड कंपनी जीवेश डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने बेचा है। चंद्रशेखरन देश के सबसे अधिक वेतन पाने वाले कॉर्पोरेट मालिकों में से एक हैं। पिछले साल चंद्रशेखरन को सैलरी के तौर पर करीब 91 करोड़ रुपये मिले थे