मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 15 का 52वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। पंजाब की बात करें तो इस टीम ने 10 मुकाबले खेल कर पांच में जीत हासिल की है। टीम का नेट रन रेट -0.229 है। दूसरी तरफ राजस्थान ने भी 10 मुकाबले खेले हैं और उसे छह मैच में जीत मिली है। पंजाब कप्तान मयंक अग्रवाल की अगुआई में जीत के रास्ते पर लौट आई है। चेन्नई सुपर किंग्स को शिकस्त देकर उसे टूर्नामेंट से बाहर करने के बाद पंजाब ने टेबल टॉपर गुजरात के दिए टारगेट को भी 16 ओवर में चेज कर दिखाया। GT को हालांकि इस हार से बहुत फर्क नहीं पड़ा, लेकिन बड़ी जीत से PBKS के खिलाड़ियों का उत्साह जरूर बढ़ा होगा। जीत के सूत्रधार पंजाब के गेंदबाज रहे। राजस्थान के खिलाफ भी उनसे सधी हुई गेंदबाजी की उम्मीद रहेगी।
राजस्थान रॉयल्स टॉप 4 में जरूर मौजूद है, लेकिन उसके प्रदर्शन में गिरावट देखी गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली हार के दौरान जोस बटलर के अलावा किसी बल्लेबाज ने रन बनाने की जिम्मेदारी नहीं निभाई। अगर बटलर के 67 बनाने के बावजूद टीम बड़ा टारगेट सेट नहीं कर पा रही है तो यह राजस्थान के लिए खतरे की घंटी है।