छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर स्थित गढ़चिरौली में फोर्स की बख्तरबंद वाहन में आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वाहन में करीब 5 से ज्यादा जवान बैठे हुए थे। हालांकि किसी भी जवान कोई नुकसान नहीं हुआ है। गुरुवार की शाम बख्तरबंद वाहन से 5 से ज्यादा जवानों को अहेरी पुलिस कैंप से जिला मुख्यालय छोड़ने जा रहे थे। इस बीच गढ़चिरौली जिला मुख्यालय से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर बख्तरबंद वाहन में अचानक आग लग गई। जिसके बाद चालक ने वाहन रोक दी और सभी आग फैलने से पहले ही गाड़ी से कूद गए। वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। इस हादसे के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया था। घंटों मशक्कत करने के बाद फायर गेड की टीम ने बख्तरबंद वाहन में लगी आग को बुझा दिया।
गढ़चिरौली में फोर्स की बख्तरबंद वाहन में लगी आग
आपके विचार
पाठको की राय