सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 58 गेंदों पर 12 चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 92 रन बनाए थे। डेविड वॉर्नर की यह पारी इसलिए भी खास रही क्योंकि पिछले सीजन तक वॉर्नर हैदराबाद टीम से ही खेलते थे। आईपीएल खत्म होने के बाद डेविड वॉर्नर ने इस पर नाराजगी जाहिर की थी। अब इस पारी के बाद वॉर्नर ने हैदराबाद टीम मैनेजमेंट को करारा जवाब दिया है। हालांकि, वह अपनी पुरानी टीम के साथियों को नहीं भूल पाए हैं। हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन के साथ तस्वीर भी शेयर की। इसके कैप्शन में वॉर्नर ने लिखा- मैंने आपको बहुत मिस किया है केन विलियम्सन।
इस पोस्ट को लाखों फैन्स ने पसंद किया। वहीं, हैदराबाद टीम के पूर्व खिलाड़ी सिद्धार्थ कौल और श्रीवत्स गोस्वामी ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया। कमेंट करने वालों में एक खास नाम और शामिल रहा। वह खिलाड़ी हैं- राशिद खान। राशिद फिलहाल गुजरात टाइटंस की टीम से खेल रहे हैं और पिछले सीजन तक वह भी हैदराबाद टीम में थे। राशिद ने वॉर्नर के मिस यू वाले मैसेज पर कमेंट करते हुए लिखा- मी टू।