
नई दिल्ली। टीम इंडिया के कैप्टन कूल धोनी जडेजा पर लगे जुर्माने से खफा हैं। एंडरसन मामले में जडेजा पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी के फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए धोनी ने कहा कि इस मामले में कई चीजों पर ध्यान नहीं दिया गया और यदि उनके खिलाड़ियों से दुर्व्यवहार होता है तो वे उसे नजरअंदाज नहीं कर सकते।
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ विवाद के मामले में आलराउंडर रवींद्र जडेजा पर लगाए गए जुर्माने पर नाखुशी जताई है। पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन ट्रेंटव्रिज पर हुए इस विवाद में जडेजा पर लेवल एक के आरोप लगाए गए थे जिसमें उनपर मैच फीस के 50 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है। धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले इसे आहत करने वाला फैसला बताया है