काठमांडू । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई को नेपाल की यात्रा पर जाने वाले हैं। अपनी संक्षिप्त यात्रा के दौरान वह भगवान बुद्ध के जन्मस्थान लुम्बिनी जाएंगे। नेपाली प्रधानमंत्री के प्रेस सलाहकार अनिल परियार के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी अपने नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर हिमालयी देश की यात्रा करने वाले हैं। अधिकारी ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर करीब एक घंटे की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पश्चिमी नेपाल स्थित लुम्बिनी जाएंगे। बता दें कि बुद्ध पूर्णिमा को भगवान बुद्ध की जयंती के तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि साल 2019 में दूसरी बार निर्वाचित होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की ये पहली नेपाल यात्रा होगी।
आयोजन में नेपाली प्रधानमंत्री देउबा भी पीएम मोदी के साथ शिरकत करने वाले हैं। महामाया मंदिर में नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ पूजा अर्चना करने वाले है। इसके अलावा बुद्ध स्मारक समारोह को भी संबोधित करने वाले हैं। नेपाल के रूपंदेही जिले में स्थित लुंबिनी सोनौली से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से विशेष विमान से पहले कुशीनगर पहुंचकर इसके बाद कुशीनगर से लुंबिनी तक हेलीकॉप्टर से यात्रा कर और करीब 2 घंटे नेपाल में रहने वाले हैं। ध्यान रहे कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने अब तक प्रधानमंत्री मोदी की नेपाल यात्रा की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
16 मई को नेपाल की यात्रा पर जाने वाले पीएम मोदी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय