मुंबई. बॉलिवुड फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के बाद अभिनेत्री कंगना काफी खुश हैं. फिल्म को मिली शानदार सफलता के उपलक्ष्य में फिल्म के प्रोड्यूसर कृषिका लुल्ला ने अपने घर पर एक पार्टी आयोजित की. इस पार्टी में बॉलिवुड के कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की.
पार्टी में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी आईं थी. दीपिका का आना कंगना को पसंद नहीं आया. इतना ही नहीं कंगना बिना किसी को बताए पार्टी छोड़कर चलती बनी. कंगना के इस तरह जाने से पार्टी में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए.
इससे पहले कंगना ने फिल्म की पार्टी के लिए दीपिका को आमंत्रित किया था. लेकिन कंगना को दीपिका की तरफ से इसका कोई जवाब नहीं मिला. 'क्वीन' की इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे. कंगना ने तनु वेड्स मनु की स्पेशल स्क्रीनिंग का न्योता भी दीपिका को दिया, लेकिन वह अपनी व्यस्तता के चलते फिल्म की स्क्रीनिंग में भी शामिल नहीं हुईं. इससे कंगना उनसे नाराज हैं. हालांकि दीपिका ने ऐसा कुछ जाहिर नहीं होने दिया.
इससे पहले दीपिका की फिल्म पीकू की पार्टी में कंगना ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी.
इस एक्ट्रेस को देखने के बाद कंगना ने बीच में ही छोड़ी पार्टी
आपके विचार
पाठको की राय