नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखकर दलितों पर बढ़ रहे अत्याचार की घटनाओं पर चिंता जताते हुए मांग की है कि अगले महीने संसद के मॉनसून सत्र में इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए विधेयक लाया जाए. भाजपा शासित दो राज्यों राजस्थान और महाराष्ट्र में दलितों पर बढ़ रही अत्याचार की घटनाओं का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि संप्रग द्वारा लाए गए अध्यादेश को राजग सरकार ने खत्म हो जाने दिया. साथ ही उन्होंने संसद के पिछले बजट सत्र में इसके स्थान पर नया विधेयक नहीं लाए जाने की भी आलोचना की.
गौर हो कि सोनिया ने ऐसे समय में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है जब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दलित नेता बीआर अंबेडकर के जन्मस्थान मध्य प्रदेश के महू में कल यात्र कर रहे हैं. राहुल वहां अंबेडकर की 125वीं जयंती पर वर्ष भर चलने वाले समारोह का उद्घाटन करेंगे. पिछले वर्ष लोकसभा चुनावों में करारी शिकस्त मिलने के बाद समारोहों को कांग्रेस की दलितों तक पहुंच बनाने के प्रयास के रुप में देखा जा रहा है. चुनावों में भाजपा ने हिंदी पट्टी में एससी-एसटी मतदाताओं के बीच गहरी पैठ बनाई थी.
सोनिया ने पत्र में लिखा है कि मैं आपके ध्यान में लाना चाहता हूं कि देश भर में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. राजस्थान के नागौर जिले में जमीन विवाद में एक समुदाय के सदस्यों ने 17 दलितों को ट्रैक्टर से कुचल डाला. इस दौरान चार दलितों की मौत हो गई जबकि एक अन्य जख्मी है. तीन महीने पहले इसी जिले में तीन दलितों को जिंदा जला दिया गया.
दलितों पर अत्याचार को लेकर सोनिया गांधी ने पीएम को लिखी चिट्ठी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय