सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने चोटिल सौरभ दुबे की जगह सुशांत सिंह को अपनी टीम में शामिल किया है। सुशांत 20 लाख के बेस प्राइस में हैदराबाद का हिस्सा बने हैं। सौरभ दुबे को पीठ में चोट लगी थी। इसके बाद वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह टीम में शामिल किए गए सुशांत बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर हैं। उनकी जगह टीम में शामिल किए गए सुशांत मिश्रा, रांची के 21 वर्षीय बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने चार प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 13 विकेट लिए हैं। वह 20 लाख रुपये की कीमत पर हैदराबाद में शामिल होंगे।
चोटिल सौरभ दुबे की जगह सुशांत मिश्रा हैदराबाद की टीम शामिल
आपके विचार
पाठको की राय