दिल्ली कैपिटल्स IPL 2022 के 50वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हार चुकी है और ऐसे में इस मुकाबले में वापसी करना चाहेगी। दिल्ली कैपिटल्स 9 मैचों में आठ अंकों के साथ सातवें नंबर पर मौजूद है। टीम के खाते में भी चार ही जीत दर्ज है। ऐसे में प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए दिल्ली के लिए यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है। दिल्ली और हैदराबाद के इस मुकाबले में सबकी नजरें डेविड वॉर्नर टिकी होंगी, जो अपनी पुरानी टीम के खिलाफ मैदान में उमरेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, मार्को जैनसन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत, ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव।