बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन इन दिनों ब्रिटिश एक्टर एड वेस्टविक को डेट कर रही हैं। हाल ही में दोनों को लंदन की सड़को में एक साथ वॉक करते हुए भी देखा गया। एमी और एड की मुलाकात सऊदी अरब में हुए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई थी। जिसकी फोटोज भी एमी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। हालांकि अपने रिलेशनशिप की अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।
एमी जैक्सन 2015 से जॉर्ज पानायिटू के साथ रिलेशनशिप में थीं। जॉर्ज और एमी ने सगाई भी की थी और सितंबर 2019 कपल का एक बेटा भी हो गया था। एमी के बेटे का नाम एंड्रियास पानायिटू है। कपल 2020 की शुरुआत में डेस्टिनेशन वेडिंग करने की प्लानिंग में था। लेकिन 2021 में दोनों अचानक अलग हो गए है। एमी ने साल 2010 में तमिल फिल्म मद्रासपट्टिनम से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्मों के अलावा तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया।