रायपुर। एक ट्रैफिक जवान के खुदकुशी करने की खबर आ रही है। जवान ने अमलीडीह स्थित अपने शासकीय निवास के छठे मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना न्यू राजेन्द्र नगर थाना का है। यातायात पंडरी जोन में पदस्थ आरक्षक राज कुमार ध्रुव पिछले 10-12 दिनों से स्वास्थ्य खराब होने की वजह से छुटटी पर था। जवान अपने अम्लीडीह स्थित शासकीय निवास में छत से कूदकर सुसाइड कर लिया है। बताया जा रहा है कि जवान 2010 बैच का है और यातायात पंडरी में मददगाड़ी का काम कर रहा था।जानकारी मिली है कि मृतक जवान आदतन शराब सेवन करता था। नशे की हालत में गाड़ी चलाते ही जवान सड़क हादसे का शिकार होने की वजह से पैर में फैक्चर हो गया था। पिछले कुछ दिनों से वह शराब पीकर घूम रहा था और घर में अपनी पत्नी और रिश्तेदारों को परेशान भी कर रहा था।
ट्रैफिक जवान ने छठे मंजिल से छलांग लगाकर की खुदकुशी
आपके विचार
पाठको की राय