चेन्नई सुपर किंग्स की कमान एक बार फिर से महेंद्र सिंह धौनी के हाथों में आ चुकी है। टीम ने चैंपियन कप्तान की वापसी मैच में धमाकेदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। इस वक्त टीम भले ही 9वें स्थान पर है लेकिन आने वाले मुकाबलों में बड़ी जीत उसके प्लेआफ की दावेदारी मजबूत कर सकती है।रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इस सीजन में दूसरी बार यह टीम खेलने उतरेगी। पिछली बार हुए मुकाबले में बैंगलोर की टीम को हार मिली थी। रोबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने धमाकेदार पारी खेल टीम के स्कोर को 200 रन तक पहुंचाया था। आज शाम के मुकाबले में चेन्नई के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद कम है।
आईपीएल का 49वां मुकाबला हो सकता है रोमांचक
आपके विचार
पाठको की राय