इस्लामाबाद: भारत-पाकिस्तान के बीच बीते दिनों आतंकवाद के मसले पर हुई तीखी बयानबाजी को लोग भूले भी नहीं है कि इसी बीच सोमवार को हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी सलाउद्दीन के समर्थक एक पाकिस्तानी सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. पाकिस्तानी सांसद ने एलान करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को गिरफ्तार कर पाक लाने वाले व्यक्ति को एक अरब रुपये का इनाम दिया जाएगा. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के रावलकोट में जमात-ए-इस्लामी प्रमुख सिराज उल हक ने अपनी पार्टी के समर्थकों को संबोधित करते हुए यह एलान किया.
गौर हो कि हक पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन का सदस्य है. एजेंसियों पर चल रही खबर के मुताबिक हक ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वह मोदी से कहना चाहते है कि वह सलाउद्दीन को गिरफ्तार नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि मोदी कहते है कि वह सलाउद्दीन को जो गिरफ्तार करेगा, उसको 50 करोड़ देंगे. लेकिन मैं कहता हूं जो मोदी को गिरफ्तार करेगा, हम उसे एक अरब रुपये दिया जाएगा. मालूम हो कि सलाउद्दीन आतंकवादी संगठन हिज्ब उल मुजाहिदीन का सरगना है. सिराज उल हक के विवादित बयान का पाकिस्तान में ही विरोध शुरू हो गया है. पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने ट्वीट कर उन्हें नसीहत दिया है कि वह इन पैसों का इस्तेमाल अपने मुल्क में अस्पताल व बच्चों के लिए स्कूल खोलने के लिए करें.
पाक सांसद ने किया एलान, मोदी को गिरफ्तार कर लाने वाले को मिलेगा 1 अरब रुपये का इनाम
आपके विचार
पाठको की राय