भिलाई। गेटपास की वैधता खत्म होने के बाद भी उसकी मदद से भिलाई इस्पात संयंत्र में घुसकर कापर केबल चोरी करने वाले एक श्रमिक को सीआइएसएफ के जवानों ने पकड़कर भट्ठी पुलिस के हवाले किया है।आरोपित के पास से नौ किलो छिला हुआ कापर केबल जब्त किया गया है। जिसकी कीमत साढ़े चार हजार रुपये आकी गई है। आरोपित के खिलाफ चोरी और छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
तांबा चोरी करते हुए पकड़ा गया श्रमिक
आपके विचार
पाठको की राय