देश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ यानी एलआईसी का आईपीओ आज खुल रहा है। इसके जरिए सरकार अपने पूर्ण स्वामित्व वाली देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी में 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है और सरकार की योजना बाजार से 21,000 करोड़ रुपये जुटाने की है।आज आईपीओ बाजार के साथ ही उन निवेशकों के लिए भी बड़ा दिन है, जो लंबे समय से देश के सबसे बड़े आईपीओ का इंतजार कर रहे थे। जी हां, कुछ ही देर में एलआईसी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। बता दें कि बीते दिन यानी मंगलवार को कंपनी की ओर से पॉलिसीधारकों को मैसेज भेजकर इस आईपीओ के बारे में जानकारी दी गई है।
LIC का IPO आज हो रहा है लॉन्च
आपके विचार
पाठको की राय