कोलंबो:श्रीलंका में तमिलों का प्रतिनिधित्व करने वाले 3 राजनीतिक दलों ने यह कहते हुए नया पॉलिटिकल फ्रंट बनाने का फैसला किया है कि तमिल नैशनल अलायंस (टीएनए) देश के उत्तरी और पूर्वी भाग के समुदाय के सदस्यों का ही प्रतिनिधित्व करता है।

पश्चिमी प्रांत के तमिलों की अल्पसंख्यक पार्टी डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट के नेता मनो गणेशन ने कहा कि सेंट्रल हिल में तमिलों का प्रतिनिधित्व करने वाली 2 अन्य राजनीतिक पार्टियां नया राजनीतिक मंच बनाने के लिए उनकी पार्टी के साथ आना चाहती है।

उन्होंने कहा कि केवल उत्तर और पूर्व में ही तमिल नहीं रहते। पश्चिम, उत्तर-पश्चिम, मध्य और दक्षिण पश्चिम प्रांत में भी तमिल रहते हैं। गणेशन ने कहा कि 32 लाख तमिल हैं जिसमें से आधे उत्तर और पूर्वी क्षेत्र के बाहर रहते हैं। इसलिए, टीएनए उसका प्रतिनिधित्व नहीं कर सकती।