बिलासपुर। दोस्त ने मकान खरीदने का झांसा देकर युवक से जमीन के सभी दस्तावेज ले लिए। फिर मकान मालिक का फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से 14 लाख स्र्पये लोन निकाल लिया। किस्त वसूली के लिए बैंककर्मियों के घर पहुंचने पर मकान मालिक को धोखाधड़ी के बारे में पता चला। पीड़ित की शिकायत पर सकरी पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। अमेरी के शैलेंद्र नगर निवासी ईशान त्रिपाठी(38) जमीन व मकान बेचने व खरीदने का काम करते हैं। साल 2014 में ईशान की जान पहचान विद्यानगर निवासी पंकज बाजोरिया से हुई थी।
मकान खरीदने का झांसा देकर दोस्त से की ठगी
आपके विचार
पाठको की राय