बिलासपुर। दो भाइयों के जमीन विवाद में समझौता कराने गए आरक्षक की बड़े भाई ने पिटाई कर दी। आरक्षक ने भागकर अपनी जान बचाई। आरक्षक की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस लाइन निवासी विजय शर्मा बिलासपुर पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि मंगलवार को संजू त्रिपाठी ने फोन कर बताया कि पारिवारिक जमीन को लेकर उसके और छोटे भाई कपिल त्रिपाठी के बीच विवाद चल रहा है। अभी साथ में पिता भी हैं।
इसलिए कपिल त्रिपाठी को घर लेकर आ जाओ, बैठकर समझौता कर लेंगे। इस पर आरक्षक विजय शर्मा कपिल को लेकर संजू के कुदुदड चांदनी चौक स्थित घर पहुंचे। कपिल और संजू के बीच जमीन बंटवारा को लेकर बातचीत चल रही थी। इसी दौरान संजू त्रिपाठी गुस्से में आकर कपिल के साथ गाली-गलौज करने लगा और अपने दोस्त मंगल केशरवानी, रितेश तिवारी व अन्य लोगों को बुला लिया। संजू लाठी से कपिल के साथ मारपीट करने लगा और लोहे के फर्सा से कपिल के सिर पर वार कर दिया। आरक्षक विजय ने बीच-बचाव किया। तब संजू त्रिपाठी ने उसके साथ भी झूमाझटकी व मारपीट की। आरक्षक ने किसी तरह वहां से निकलकर अपनी जान बचाई। घायल कपिल त्रिपाठी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपित संजू के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।