मुंबई। राज ठाकरे के एलान को देखते हुए मुंबई/महाराष्ट्र पुलिस अलर्ट पर है. इस बीच राज ठाकरे ने बयान जारी कर कहा है कि देश के तमाम हिंदू भाइयों से मेरी विनती है कि कल यानी 4 मई के दिन जहां-जहां लाउडस्पीकर पर अजान दी जाती है वहां आप लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा लगाएं और लाउडस्पीकर से क्या तकलीफ होती है यह उन्हें भी समझने दें. राज ठाकरे ने कहा, ''महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से हम विनती करते हैं कि स्वर्गीय हिंदू ह्रदय सम्राट शिवसेना प्रमुख बाला साहब ठाकरे ने कई साल पहले लाउडस्पीकर बंद होने ही चाहिए यह बताया था लेकिन क्या यह आप सुनेंगे?'' उन्होंने आगे कहा, ''...या आपको सत्ता की कुर्सी पर बिठाने वाले सहूलियत मुताबिक धर्मनिरपेक्ष शरद पवार की सुनेंगे. इसका फैसला महाराष्ट्र की जनता के सामने एक बार हो जाना चाहिए.'' राज ठाकरे ने कहा, ''मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर 4 मई तक नीचे उतारने की माँग हम राज्य सरकार से पहले ही कर चुके है. लेकिन राज्य सरकार इसको लेकर ढिलाई बरत रही है.'' आपको बता दें कि एक मई को महाराष्ट्र के औरंगाबाद की रैली में राज ठाकरे ने लोगों से कहा था कि अगर मस्जिदों के ऊपर से लाउडस्पीकर नहीं हटाये गये तो वे चार मई से मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा बजाएं.
सख्ती के बीच राज ठाकरे ने की लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पढ़ने की अपील
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय