भोपाल । चुनाव मोड में आ चुकी प्रदेश कांग्रेस अब संभागवार बैठकें करेगी। इसकी शुरुआत सात मई को ग्वालियर-चंबल संभाग से होगी। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ सहित सभी वरिष्ठ नेता, विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के साथ स्थानीय नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
पार्टी ने तय किया है कि अब भोपाल के साथ-साथ संभाग और जिला स्तर पर बैठकें की जाएंगी। पहले चरण में संभाग स्तरीय बैठकें होंगी। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ क्षेत्र के सभी विधायक, पार्टी पदाधिकारी, पूर्व विधायक और सांसदों को बुलाया जाएगा। इनसे चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी लेने के साथ मतदान केंद्र स्तर पर संगठन को मजबूत करने की कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी तय किया है कि वे बूथ, मंडलम और सेक्टर के पदाधिकारियों के साथ जिलेवार बैठकें करेंगे। कुछ बैठकें भोपाल में होंगी तो कुछ जिला स्तर पर आयोजित की जाएंगी।
पार्टी के महामंत्री मीडिया केके मिश्रा ने बताया कि संगठन को विस्तार देने के लिए कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं। जन आक्रोश रैलियां भी होंगी। इसकी शुरुआत 12 मई को भोपाल से होगी। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेेस प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीइबी) द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता और पुलिस आरक्षक चयन परीक्षा में गड़बड़ी केे मुद्दे पर प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगा। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता भी हिस्सा लेंगे। यह सिलसिला अब लगातार चलेगा। बिजली की अद्योषित कटौती को लेकर तहसील स्तर पर आंदोलन की रूपरेखा भी तय की जा रही है।
विधानसभा ने डा. गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष के तौर पर किया मान्य
विधानसभा सचिवालय ने डा. गोविंद सिंह को कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किए जाने के बाद सोमवार को नेता प्रतिपक्ष के रूप में मान्य करने की अधिसूचना जारी कर दी। डा. सिंह ने कहा कि सदन में कांग्रेस जनता की आवाज बनेगी। बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, किसान और अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के साथ हो रहे अत्याचार का मुद्दा जोर-शोर से उठाया जाएगा। सदन की कार्यवाही निर्धारित अवधि तक चले, यह सुनिश्चित कराया जाएगा। अभी सरकार सदन में चर्चा से भागने के लिए कार्यवाही पूर्ण अवधि तक नहीं चलाती है। इसका विरोध होगा। विधायकों के साथ मिलकर सदन में सरकार को घेरने की कार्ययोजना बनाएंगे और जिलों का दौरा भी किया जाएगा।
कांग्रेस करेगी संभागीय बैठक, ग्वालियर-चंबल से सात मई को होगी शुरुआत
आपके विचार
पाठको की राय