एलन मस्क पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में है। वजह है ट्विटर। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 44 बिलियन अमेरिकन डॉलर में ट्विटर को खरीदा है। जिसके बाद वो पहली बार पब्लिक के सामने नजर आए। एलन मस्क ने मेट गाला 2022 में अपनी उपस्थिति के जरिए हर किसी को हैरत में डाल दिया। 50 वर्षीय एन्टरप्रेन्योर एलन मस्क मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपनी 74 वर्षीय मां और सुपर मॉडल माए मस्क के साथ पहुंचे थे। जहां पर इन मां-बेटे का शाही लुक देखने को मिला। एलन मस्क ने मेट गाला के इवेंट में शामिल होने के लिए क्लासिक ब्लैक कलर का टैक्सूडो पहना था। इस ब्लैक कलर के पैंट सूट के साथ एलन मस्क ने सफेद रंग की बो टाई मैच की थी
एलन मस्क पहुंचे मेट गाला
आपके विचार
पाठको की राय