नाओमी ओसाका और गार्बाइन मुगुरुजा उन प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में उलटफेर से भरे दिन में बाहर का रास्ता देखना पड़ा। स्पेन की सारा सोरिब्स टोरमो ने दूसरे दौर के मैच में जापानी खिलाड़ी ओसाका को 6-3, 6-1 से हराया। टोरमो ने मैच में पांच बार ओसाका की सर्विस तोड़ी।टोरमो का अगला मुकाबला दारिया कसातकिना से होगा जिन्होंने चौथी वरीयता प्राप्त मारिया सकारी को 3-6, 6-3, 6-1 से उलटफेर का शिकार बनाया। वहीं यूक्रेन की एनेलिना कलिनिना ने मुगुरुजा को 6-3, 6-0 से शिकस्त दी। मुगुरुजा मैच के दौरान दाहिनी पिंडली में दर्द से भी परेशान रहीं।अन्य मैचों में बियांका एंड्रेस्कू ने छठी वरीयता प्राप्त डेनियल कोलिन्स को 6-1, 6-1 से हराया, जबकि यूएस ओपन चैंपियन एम्मा रादुकानू ने यूक्रेन की मार्ता कोस्त्युक को 6-2, 6-1 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। 19 वर्षीय खिलाड़ी का अगला मुकाबला यूक्रेन की एनेलिना से होगा।
उलटफेर की शिकार हुईं नाओमी ओसाका
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय