भारत और वियतनाम के बीच में डिफेंस और ऑयल एक्सप्लोरेशन के क्षेत्र में बढ़ती नजदीकी से पड़ोसी देश चीन भड़क उठा है। चीन ने भारत को चेतावनी दी है कि भारत दक्षिण चीन सागर में उसकी इजाजत के बिना तेल या गैस ब्लॉक्स नहीं ढ़ूढ़ सकता। भारतीय कंपनी ओएनजीसी विदेश लिमिटेड इस क्षेत्र में ऑयल एंड गैस एक्स्प्लोरेशन की दिशा में काम कर रही है।

चीन के विदेश मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि तेल या गैस एक्प्लोरेशन से जुड़ा कोई भी काम शुरू करने से पहले चीन से इजाजत ली जानी चाहिए। अधिकारी के मुताबिक, विवादित क्षेत्र में फाइनल सेटलमेंट होने से पहले चीन यहां ज्वाइंट डेवलपमेंट की नीति को बढ़ावा देगा।