खरगोन।सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली द्वारा सोमवार को 12 वीं का रिजल्ट घोषित किया गया।परीक्षा में शहर के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराते हुए बाजी मारी।हर बार की तरह परीक्षा में लड़कियो अव्वल रही।शहर में वल्लभी महाजन ने कामर्स विषय से सर्वाधिक 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया।
इसी तरह दूसरे क्रम पर गीत श्रीवास्तव को 93.3 प्रतिशत अंक मिलें। सोमवार दोपहर में जैसे ही रिजल्ट की घोषणा हुई, वैसे ही शहर की स्कूलों में उत्साह छा गया।
फलता पर छात्र-छात्राओं के चेहरों पर भी खुशी की मुस्कान दिखाई दी। शहर की गोकुलदास पब्लिक स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, आदित्य विद्या विहार, केंद्रीय विद्यालय, इन्फिनिटी कोचिंग क्लासेस और बीकेजी कोचिंग संस्था के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ परिणाम रहा।
जीपीएस का परिणाम शत-प्रतिशत
गोकुलदास पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। साइंस स्ट्रीम में अनुज अग्रवाल ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।वाणिज्य संकाय में श्लोक जैन एवं प्रियंका गुप्ता ने 88-88 प्रतिशत अंक हासिल किए। विज्ञान विषय में अंतिम बाला पाटीदार ने 95 प्रतिशत अंक अर्जित किए।बिजनेस स्टडीज में 93 प्रतिशत अंक अर्जित कर रश्मिता ताम्रकर ने शाला में तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल में इस बार 35 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए और सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
महर्षि स्कूल के विद्यार्थी छाए
महर्षि विद्या मंदिर में विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता का परचम लहराया।इस वर्ष संस्था का 12 वीं का रिजल्ट 91 प्रतिशत।स्कूल में प्रथम स्थान पर केतकी उज्ौनकर 92.6 प्रतिशत, सत्यम मंडलोई (87.6) दूसरा और हातिम बोहरा (84.2) अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।स्कूल में 66 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।जिसमें से 60 उत्तीर्ण रहे। संस्था के 34 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। वहीं द्वितीय श्रेणी में 24 और तृतीय श्रेणी में 2 विद्यार्थीपास हुए।
सफलता पर दी बधाई
देवी रूक्मणी हायर सेकेंडर के विद्यार्थियों ने भी सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में सफलता अर्जित कर परचम लहराया।संस्था में कौशल शर्मा (83 प्रतिशत) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसी तरह भानुसिंह चौहान (80) और आर्दश पाटीदार (69 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यार्थियों की सफलता पर स्कूल डायरेक्टर सालिनी रतोरिया ने बधाई दी।
कोचिंग संस्थाओं ने रचा इतिहास
शहर की इन्फिनिटी कोचिंग क्लासेस और बीकेजी कोचिंग संस्था के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ परिणाम रहा। विगत वर्षों की तरह इस बार भी इन्फिनिटी कोचिंग का परिणाम उत्कृष्ट रहा।संस्था संचालक अश्विन चौकड़े ने बताया कि जिले के टापर गीत श्रीवास्तव ने 93.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। संस्था के 50 छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत परिणाम रहा। बायो विषय में अर्पूवा पालीवाल ने 90.0 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाप किया।
होनहारों ने लहराया परचम
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय