करीब डेढ़ महीने तक चला 'इंडिया का त्योहार' ईडन गार्डंस में मुंबई इंडियंस के चैंपियन बनने के साथ खत्म हो गया। रविवार रात को दो बार के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर मुंबई इंडियंस ने 2013 के बाद दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया और इस सीजन को अपनी जरसी के नीले रंग में सराबोर कर दिया। चैंपियन टीम को 15 करोड़ का इनाम मिला, जबकि चेन्नई के खाते में दस करोड़ रुपये आए। वर्ल्ड कप के ठीक बाद शुरू हुई लीग के आठवें सीजन को शुरुआती संस्करणों की तरह सफलता तो नहीं मिली, फिर भी बहुत से पल ऐसे आए, जो इस लीग के प्रशंसकों को हमेशा याद रहेंगे। आइये जानते हैं इस सीजन में क्या खास रहा।
1. पोलार्ड ने चिपकाई टेप
इस सीजन में एक अजीबोगरीब नजारा तब देखने को मिला, जब मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले कैरिबियाई धुरंधर कीरोन पोलार्ड ने मैच के दौरान अपने मुंह पर टेप चिपका लिया। पोलार्ड की झड़प आरसीबी से खेलने वाले हमवतन क्रिस गेल से हो गई थी। अंपायर ने इसके लिए पोलार्ड को आगाह भी किया। नाराज पोलार्ड टीम के डगआउट में गए और अंपायरों के व्यवहार पर नाखुशी जताने के लिए अपने मुंह पर टेप लगा लिया।
2. शानदार कैच
टूर्नामेंट के दौरान फील्डिंग का भी शानदार नजारा देखने को मिला। इस सीजन में कई ऐसे दर्शनीय कैच हुए जो खेलप्रेमियों के जेहन में हमेशा याद रहेंगे। एक ऐसा ही कैच राजस्थान रॉयल्स के करुण नायर और टिम साउदी ने मिलकर लपका। बाउंड्री लाइन पर मौजूद साउदी ने पंजाब के कप्तान जार्ज बैली का कैच लपका। अचानक से उनका बैलेंस बिगड़ा और वह बाउंड्री से टकराने ही वाले थे कि उन्होंने बॉल बाहर उछाल दिया। वहां मौजूद उनके साथी करुण नायर ने डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ लिया।
3. गेल का अनूठा जश्न
क्रिस गेल टूर्नामेंट के सबसे मनोरंजक खिलाड़ी हैं। 'गंगनम डांस' के लिए मशहूर गेल इस बार अपने जश्न का इजहार फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के स्टाइल में मनाया। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ केवल 57 गेंदों में 117 रन बनाकर गेल ने टी-20 क्रिकेट में 14वां शतक पूरा किया। आईपीएल करियर का यह उनका पांचवां शतक था। इसके बाद गेल ने उस तरह का जश्न मनाया जैसे गोल करने के बाद क्रिस्टियानो मनाते हैं। बाद में उन्होंने कहा कि मैं रोनाल्डो का बहुत बड़ा फैन हूं। उन्होंने मुझे कहा था कि जब भी मैं शतक बनाऊ उनके अंदाज में जश्न मनाऊ।
4. सुपर ओवर का रोमांच
इस बार क्रिकेटप्रेमियों को केवल एक बार सुपर ओवर का रोमांच देखने को मिला। किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान के बीच यह मैच खेला गया था। यहीं से राजस्थान रॉयल्स की टीम का पतन शुरू हुआ। शानदार फॉर्म में चल रहे राजस्थान को लगातार पांच जीत के बाद हार मिली। इसके बाद से उसके हार का सिलसिला जारी रहा और वह प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी।
5. नहीं चले सबसे महंगे खिलाड़ी
दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस बार रिकॉर्ड 16 करोड़ की सबसे ज्यादा कीमत लगाकर युवराज सिंह को टीम में जोड़ा। डेयरडेविल्स को ऐसी उम्मीद थी की युवराज टीम की नैया को पार लगाएंगे। लेकिन युवी ने भी निराश किया। युवी ने 14 मैचों में दो अर्द्धशतक की मदद से केवल 248 रन बनाए। युवी के बनाए एक रन की कीमत करीब 6 लाख 45 हजार से भी ज्यादा रही। दूसरे सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले दिनेश कार्तिक से भी आरसीबी को कोई फायदा नहीं हुआ। आरसीबी ने कार्तिक को 10.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने 16 मैचों में केवल 141 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन रहा। कार्तिक के एक रन की कीमत टीम को करीब सात लाख 45 हजार के रूप में चुकानी पड़ी।
आईपीएल 8 के ये पांच लम्हें आपको हमेशा याद रहेंगे
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय