करीना कपूर खान हाल ही में कश्मीर से फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग खत्म कर वापिस लौटी हैं. उन्होंने फिल्म में अपने पहने हुए कपड़ों को वहां (कश्मीर) की लोकल लड़कियों को दान कर दिया है.
हुआ यूं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान कई कश्मीरी गर्ल्स सेट के बाहर घंटों करीना कपूर का इंतजार किया करती थीं. जब करीना उनसे मिली तो उन्होंने करीना की खूबसूरती के साथ-साथ उनके कपड़ों की भी तारीफ की. करीना उन लड़कियों से मिलकर भावुक हो गईं और उन लड़कियों से वादा किया कि शूटिंग खत्म होने के बाद वह अपने शूटिंग के दौरान पहने गए कपड़ों को उन्हें जरूर देकर जाएंगी.
सूत्रों के मुताबिक करीना ने अपने वायदे के मुताबिक शूटिंग खत्म होने के बाद उन लड़कियों को अपने कपड़े और गहने सौंप दिए.
ऐसा क्या हुआ जो करीना को देने पड़ गए अपने कपड़े?
आपके विचार
पाठको की राय