भारतीय बैडमिंडन स्टार पीवी सिंधु को बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में पीवी सिंधु का सफर कांस्य पदक पर ही खत्म हो गया। महिला एकल के सेमीफाइनल मैच में जापान की अकाने यामागुची ने उन्हें 21-13, 19-21, 16-21 से हराया। एशियन चैंपियनशिप में सिंधु ने दूसरी बार कांस्य पदक जीता है। सिंधु ने इस मैच में शानदार शुरुआत की थी और पहला सेट जीता, लेकिन इसके बाद उन्होंने लय खो दी। लगातार दो सेट हारने के साथ ही उन्होंने मैच गंवा दिया और इस प्रतियोगिता में उनका सफर खत्म हो गया।
जापान की यामागुची से हारीं पीवी सिंधु
आपके विचार
पाठको की राय