रायपुर । मजदूर दिवस के मौके पर रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश सरकार की एक और महत्वाकांक्षी योजना 'मितान" का शुभारंभ करेंगे। पहले चरण में यह योजना राज्य के 14 नगर निगमों में लागू की जा रही है। इस योजना के तहत संबंधित नगर निगम क्षेत्र में लोगों को मितानों के माध्यम से नागरिक सेवाओं का लाभ घर बैठे मिलेगा। कार्यक्रम मुख्यमंत्री के निवास कार्यालय में वर्चुअल आयोजित होगा। अफसरों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल की सर्वाेधा प्राथमिकता वाली इस योजना के तहत प्राप्त सभी आवेदनों का मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से बिना किसी देरी के प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री बघेल मितान योजना का करेंगे शुभारंभ
आपके विचार
पाठको की राय