नई दिल्ली : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने सत्ता के 100 दिन पूरे होने पर ओपन कैबिनेट का आयोजन किया है. कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में सोमवार शाम करीब छह बजे सभा शुरू हुई. इस सभा में सरकार ने आम लोगों को भी हिस्सा लेने का न्योता दिया है.

सभा की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने बीते 100 दिनों में खूब मेहनत की और जमकर काम किया है. जनता उनके काम से खुश है और उन्हें खुशी है कि वह जनता के सामने अपने काम का ब्योरा रख रहे हैं. सीएम ने कहा कि उनकी सरकार फिलहाल 11 प्रमुख मुद्दों- प्रदूषण, बिजली, ट्रैफिक, भ्रष्टाचार, पानी, शिक्षा, झुग्गी झोपड़ी, महिला सुरक्षा, यातायात, अनियमित कॉलोनियां और स्वास्थ्य पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है.

सभा को संबोधि‍त करते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, 'हमें जनता ने नौकरी पर रखा है और हम यह बताने आए हैं कि हम सही से काम कर रहे हैं. हम देश के लिए हमेशा यूं ही लड़ते रहेंगे क्योंकि हमारी देशभक्ति‍ बिकाऊ नहीं है.'

इससे पहले सीएम केजरीवाल ने कहा, 'हमारी सरकार बनने के बाद दिल्ली में बहुत काम हुआ है, लेकिन सारे लोग हमारे पीछे पड़े हुए हैं. मैं जब रेड लाइट पर रुकता हूं तो लोग मुझसे कहते हैं कि उनके घर बिजली के बिल अब कम आने लगे हैं.' मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद बारी-बारी सभी मंत्री अपने मंत्रालय के कामकाज का ब्योरा जनता के सामने रख रहे हैं. हालांकि समय की कमी के कारण सभा में जनता से 15 सवाल ही लिए जा सकेंगे.

पर्ची के जरिए पूछेंगे सवाल
इस ओपन कैबिनेट में लोग पर्ची में सवाल लिखकर कैबिनेट तक पहुंचा सकेंगे. कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में कैबिनेट बैठक के मद्देनजर 7 LED स्क्रीन लगाए गए हैं. जबकि 3 स्क्रीन पार्क के अंदर लगाई गई हैं.

मीटिंग में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
समझा जा रहा है कि सरकार इस मीटिंग में दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य का मुद्दा उठाएगी. उप राज्यपाल पद के अधिकारों को लेकर जारी केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना पर भी बैठक में चर्चा होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल सरकार MHA के नोटिफिकेशन के खिलाफ रिजॉल्यूशन भी पास कर सकती है.