कोल्हापुर। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के महिमामंडन में कुछ इस कदर मशगूल हो गए कि शाह की तुलना भगवान राम से कर बैठे। फड़नवीस ने कहा कि हनुमान को अपनी शक्तियों का अनुमान नहीं था, मगर भगवान राम ने उन्हें शक्तियां याद दिलाई। इसी प्रकार अमित शाह ने मुझे और महाराष्ट्र बीजेपी को क्षमता का बोध कराया।
सेना पर भी कसा तंज
फड़नवीस ने शिवसेना पर भी तंज कसते हुए कहा कि अगर भाजपा महाराष्ट्र विस चुनाव से पहले शिवसेना से अलग न होती तो पार्टी को अपनी क्षमता न पता चलती।
सीएम खट्टर ने खाप को बताया भगवान
जींद। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि खाप पंचायतें परमेश्वर की तरह हैं। हमारी पुरानी परंपरा है, जिसका सामाजिक समस्याओं को सुलझाने में हमेशा अहम योगदान रहा है। उन्होंने रविवार को गांव कंडेला में एक अभिनंदन समारोह में ये बातें कहीं। कहा कि खाप पंचायतें केवल फैसले ही नहीं सुनाती, लोगों को समझाने का काम भी करती है।
फड़नवीस ने राम से की शाह की तुलना
आपके विचार
पाठको की राय