नरसिंहपुर    संयुक्त टीम ने हटाया 28 व्यक्तियों का अतिक्रमण | कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देशन में जिले में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है । इसी क्रम में जिले की करेली तहसील के अंतर्गत धर्मादा कमेटी करेली सर्वराकार सनातन मंदिर ट्रस्ट की खसरा नम्बर 348/1 की 1.416 हेक्टर अतिक्रमित भूमि से पुलिस , नगर पालिका व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को अतिक्रमण हटवाया । इस भूमि से 28 व्यक्तियों का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई । अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एसडीएम राजेश शाह , तहसीलदार करेली  लालशाह जगेत , टीआई करेली अखिलेश मिश्रा और पुलिस , नगरपालिका व राजस्व विभाग का अमला मौजूद रहा ।