अगले दौर में दुनिया की 7वें नंबर की सिंधू की भिड़ंत चीन की तीसरी वरीय बिंग जियाओ से होगी, जिन्हें हराकर सिंधू ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। बिंग जियाओ के खिलाफ सिंधू ने 7 मुकाबले जीते हैं, लेकिन 9 में हार का सामना करना पड़ा है।दो बार ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू ने सिंगापुर की युई यान जेस्लिन हूई को सीधे गेम में हराकर बृहस्पतिवार को यहां बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के महिला एकल के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। चौथी वरीय सिंधू ने दुनिया की 100वें नंबर की खिलाड़ी जेस्लिन हूई को 42 मिनट में 21-16 21-16 से हराया।
सेट जीत क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं सिंधू
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय