भोपाल ।   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुछ ही देर में भोपाल के लाल परेड मैदान से 108 एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके पहले उन्होंने संजीवनी ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस बुलाई जा सकेगी। वाहनों की लोकेशन भी पता चल जाएगी। इस अवसर पर कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्‍वास सारंग एवं स्वास्थ्य मंत्री डा प्रभुराम चौधरी, भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी उपस्‍थित हैं। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि संजीवनी एप और एंबुलेंस की सुविधा हकीकत में बीमार व्यक्ति के लिए संजीवनी की तरह है। आयुष्मान भारत योजना के मरीजों को एंबुलेंस से निजी अस्पतालों में भी ले जाया जा सकेगा। अन्य मरीज भी इन एंबुलेंस को किराए पर बुक कर निजी अस्पताल जा सकते हैं।