सागर ।   मोती नगर थाना क्षेत्र के गोविंद नगर में रात के अंधेरे में एक कार अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी। कार में पिता और उसके दो पुत्र सवार थे। घटना रात करीब 11:00 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची, जिसने रेस्क्यू कर क्रेन की मदद से कार को कुएं से बाहर निकाला। इस हादसे में कार में सवार पिता और उसके दो पुत्रों की मौत हो गई। जिनके शव देर रात कुएं से बाहर निकाल लिए हैं। जानकारी के अनुसार सिहोरा के पास शिकारपुर शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक हिमांशु तिवारी 45 वर्ष रात में अपने घर के बाहर अपने सात वर्षीय बेटे बिट्टू और 4 वर्षीय बेटे ध्रुव के साथ कार में थे। तभी कार ने अचानक रफ्तार पकड़ ली और अनियंत्रित होकर घर के पास बने कुए में जा गिरी। हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। जिसके बाद मोती नगर पुलिस मौके पर पहुंची। कुआं काफी बड़ा और गहरा था। पानी अधिक होने के कारण कार गहरे पानी में डूब गई। आनन-फानन पुलिस ने एसडीआरएफ और क्रेन को मौके पर बुलाया। क्रेन की मदद से कार को कुएं से बाहर निकाला गया। इस हादसे में कार में सवार शिक्षक और उनके दोनों मासूम बच्‍चों की मौत हो गई। तीनों के शवों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। घटनास्थल पर अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में काफी परेशानी हुई। हादसे के बाद शिक्षक के परिवार में मातम का माहौल है।