इंदौर एक कार की टक्कर ऑटो से हो गई। कार युवती चला रही थी। टक्कर लगने के बाद ऑटो में बैठी महिला बाहर निकली और युवती से विवाद शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनों में मारपीट शुरू हो गई। महिला ने युवती को मारने के लिए चप्पल निकाल ली। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। तिलक नगर थाना प्रभारी मंजू यादव के अनुसार घटना मेन रोड पर देर रात 10 बजे के करीब की है। कार से गुजर रही युवती ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो में महिला और उसकी बेटी बैठी हुई थी। टक्कर लगने के बाद महिला ने युवती से विवाद शुरू कर दिया। इस पर युवती ने भी महिला को अपशब्द कहे। दोनों को थाने लेकर आए। यहां दोनों को समझाकर छोड़ दिया।
इंदौरी में कार से ऑटो को टक्कर लगी, फिर महिला की गालियां-चप्पल निकल गईं
आपके विचार
पाठको की राय