आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दूसरी भिड़ंत में भी पंत की सेना श्रेयस अय्यर की टीम पर भारी रही है। दिल्ली ने कोलकाता को चार विकेट से हराकर सीजन की चौथी जीत हासिल की है। वहीं, हार के बाद कोलकाता के लिए प्लऑफ की राह और मुश्किल हो चुकी है। अब यह टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए किस्मत के भरोसे है।मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 146 रन बनाए थे। इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 19 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने सबसे 42 रन बनाए। वहीं कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए।
दिल्ली ने कोलकाता को चार विकेट से हराया
आपके विचार
पाठको की राय