बिलासपुर। आमरण अनशन बैठे जांजगीर-चांपा जिला के युवक को तबीयत बिगड़ने पर पुलिस ने बुधवार को सिम्स में भर्ती कराया। रात में उसने इलाज करवाने से मना कर दिया। इस पर डाक्टरों ने उसे वार्ड से बाहर निकाल दिया। इसके बाद युवक ने पुलिस चौकी के सामने बैठक कक्ष के पास अनशन जारी रखा।जांजगीर-चांपा के बलौदा थाना की ग्राम पंचायत अंगारखार छिताली निवासी महेंद्र कुमार कुर्मी भ्रष्टाचार के मामले में गांव के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर गांव में अनशन कर रहे थे।
इस दौरान तबीयत बिगड़ने पर बीते बुधवार को जांजगीर पुलिस ने महेंद्र को सिम्स में भर्ती कराया। लेकिन उन्होंने इलाज करवाने से मना कर दिया। डाक्टरों ने समझाइश दी, लेकिन नहीं माने। रात को डाक्टरों ने उन्हें वार्ड से बाहर निकाल दिया। उनके बेड में दूसरा मरीज को शिफ्ट कर दिया गया।